Buddhist Social Welfare Association Jabalpur (बौद्ध समाज कल्याण संगठन जबलपुर)

नमो बुद्धाय .....शिक्षित बनो, संगठित रहो, संघर्ष करो।
Buddhist Social Welfare Association Jabalpur (बौद्ध समाज कल्याण संगठन जबलपुर)

लक्ष्य योजना एवं कार्य

डॉ.बाबासाहेब अम्बेडकर ने नारा दिया था कि शिक्षित बनो, संगठित रहो और संघर्ष करो को आधार मानते हुए संगठन के लक्ष्य योजना एवं कार्य.

शिक्षा[Education]
बाबा साहब ने हमें शिक्षा पर जोर देने को कहा क्योंकि शिक्षा ही एक ऐसा माध्यम है जिसके द्वारा हमारा समाज अन्य समाजों के साथ स्पर्धा में खड़ा रह सकता है । शिक्षित होने से बाबा साहब का मतलब पढ़-लिख कर अपने हक़-अधिकारों के लिए जागरूक हो कर , स्वयं को संगठित करना और फिर अपने उद्देश्य के लिए संघर्ष करना था।
संगठन[Association]
किसी भी समाज को आगे बढ़ाने के लिए एक मजबूत संगठन की आवश्यकता होती है,बाबा साहब का भी यही सपना था, कि हम संगठित रहे।एक मजबूत संगठन के लिए कर्तव्यशील, जागरूक संघर्षशील कार्यकर्ताओं की आवश्यकता होती है। BSWA Jabalpur भी ऐसे ही बाबा साहब के पदचिन्हों पर चलने वाले बुद्ध विचारी कार्यकर्ताओं का संगठन है।
संघर्ष [Sangharsh]
हम सामाजिक बंधुओं का संघर्ष किसी से छुपा नहीं है चाहे वहां राजनीतिक, सामाजिक, आर्थिक ,मानसिक, शैक्षणिक, पारिवारिक या फिर रोजगार से संबंधित हो इस संघर्ष का कोई अंत नहीं है। हम केवल मानसिक, शारीरिक और आर्थिक रूप से मजबूत होकर और संगठित होकर संघर्षशील रह सकते हैं ।
E-Book
भगवान गौतम बुद्ध के प्रज्ञा शील करुणा एवं बाबा साहब के क्रांतिकारी विचारों का E - संग्रह।
संस्कार [Sanskar]
समाज के विवाह योग्य इच्छुक युवक एवं युवतियों की व्यक्तिगत जानकारी का सार संग्रह।
फोटो और वीडियो
BSWA Jabalpur द्वारा पिछले 25 वर्षों में आयोजित,धार्मिक,सामाजिक,सांस्कृतिक एवं पारिवारिक कार्यक्रमों की फोटो और वीडियो संग्रह।

पदाधिकारी

डॉ.बाबासाहेब अम्बेडकर के दिखाए हुए पद चिन्हों पर चलते हुए संगठन के संगठन के लक्ष्य योजना एवं कार्य को मूर्त रूप देने वाले पदाधिकारी.

बी. डी जावलकर
कैलाश आठनकर
राजेन्द्र अतुलकर
सुनील पंडोले
सुशील वरवड़े

Most Loved this Week

3/grid1/recent

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!